Makar Sankranti 2020 : मकर संक्रांति के दान में राशि वाले ना भूलें ये 10 चीजें | Boldsky

2020-01-11 84

Makar Sankranti is mainly considered as a day of charity and charity. However, it has been said in the scriptures that one should not wait for time to donate and receive knowledge. Because by waiting you may or may not give in future. In the same way, it may or may not get a suitable opportunity to acquire knowledge in future, nothing can be said. It has been said in the scriptures that charity and knowledge should always be given to a worthy person. At the same time, according to astrology, some laws have been made to collect and receive donations by every sign. In this article, you will be able to know that according to the scriptures, which person should donate which material and to whom.


मकर संक्रांति को मुख्यत: दान-पुण्य का दिन माना जाता है। हालांकि शास्त्रों में कहा गया है कि दान देने और ज्ञान ग्रहण करने के लिए समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। क्योंकि प्रतीक्षा करने से हो सकता है कि भविष्य में आप दान दे सकें या न भी दे सकें। शास्त्रों में बताया गया है कि दान और ज्ञान हमेशा योग्य व्यक्ति को देने चाहिए। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि द्वारा दान लेने और ग्रहण करने के भी कुछ विधान किए गए हैं। इस आलेख में आप जान सकेंगे कि शास्त्रों के अनुसार किस राशि के व्यक्ति को किस पदार्थ का और किसे दान करना चाहिए । मकर संक्रांति के दिन राशि वाले दान करते वक्त ध्यान रखें ये 10 बातें ।

#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiRashi #MakarSankrantiDaan

Videos similaires